ISRO Anvesha Satellite Launch: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अंतरिक्ष में एक और मील का पत्थर साबित कर दिया है. इसरो ने आज 260 टन वजनी पीएसएलवी-सी62 रॉकेट से उपग्रह अन्वेषा समेत 14 अन्य सैटेलाइट लॉन्च किये हैं. इस साल के पहले मिशन के जरिये पृथ्वी अवलोकन उपग्रह के साथ-साथ 14 अन्य सह उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया जा रहा है. इसरो की कमर्शियल ब्रांच, न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के लिए भेजे जा रहे इस मिशन में 14 घरेलू और विदेशी उपग्रहों को कक्ष में स्थापित किया जा रहा है. अन्वेषा भारत की निगरानी क्षमताओं को मजबूती देगा. इसकी मदद से हम दुश्मन की हर हरकत पर नजर रख सकेंगे.
PM Modi, German Chancellor Merz Inaugurate International Kite Festival 2026 At Sabarmati Riverfront
Prime Minister Narendra Modi on Monday inaugurated the International Kite Festival-2026 at Sabarmati Riverfront in Ahmedabad and later enjoyed kite flying with German Chancellor Friedrich Merz. After paying tributes to…
