महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री Ajit Pawar के साथ हुए दर्दनाक Plane Crash में उनके PSO Vidip Jadhav की भी जान चली गई. इस वीडियो में देखिए कैसे रात के अंधेरे में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. सबसे भावुक पल वो था जब विदिप जाधव के नन्हे बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. Mumbai Police के इस जांबाज सिपाही की अंतिम यात्रा और परिवार के दर्द की पूरी कहानी (Full Story) जानिए सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) के साथ. यह मंजर देखकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे.
