
युवती ने यह भी खुलासा किया कि अब्दुल रहमान (दिल्ली) ने उसे एक महीने तक अकेले रहने और फिर फोन व सिम तोड़कर दिल्ली आने को कहा. ऐसा न करने पर मदद देने से इनकार कर दिया. बाद में उसे बताया गया कि उसके लिए जमा किए गए पैसे किसी अन्य लड़की पर खर्च हो गए, जिसे ‘रेस्क्यू’ कर लिया गया.