
26 Years of Kargil Vijay Diwas: साल 1999 भारत के इतिहास में सदियों तक याद रखा जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ये वही साल था जब भारतीय वीर सपूतों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए ना सिर्फ पाकिस्तान को युद्ध में हराया था बल्कि उन्हें दांतों तले चने चबवा दिए. लगभग 60 दिनों तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना ने हर मोर्चे पर पाकिस्तान को चित किया. भारतीय वीरों ने अपने शौर्य का ऐसा परिचय दिया जिसे देखकर दुश्मन देश के सिपाहियों के होश उड़ गए. आज ही के दिन भारत ने इस युद्ध को जीता था. यही वजह है कि आज के दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज हम आपको उन कुछ वीर सपूतों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए ऐसी लड़ाई लड़ी जो शायद ही कोई भूल सके. #KargilVijayDiwas #IndianArmy #Kargil #Kargilwar #India #IndianAirForce #IndianNavy #delhi #KargilWarMemorial #CRPFJawans