
Marathi Language Controversy: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनो से भाषा बहुत बड़ा मुद्दा है। हिन्दी बोलने वालो की पिटाई हो रही है। अब भाषा की राजनीति गुजराती के खिलाफ भी मुड़ गयी है। वैसे लड़ाई तो सैयारा नाम की फिल्म को लेकर भी हो रही है। और हां…नवीं मुंबई में एक युवक की फिर पिटाई हुई है। एक्शन डिजिटल था लेकिन रिएक्शन फिजिकल हो गया है।