
नवी मुंबई के दीघा रोड पर देर रात स्पाइडर मैन स्टाइल में ऑटो-रिक्शा से लटकते युवक का खतरनाक स्टंट कैमरे में कैद हुआ – नशे में चूर ये युवक न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाल रहा था, बल्कि राहगीरों को भी डरा रहा था, जबकि ऑटो चालक खुद सीट से नीचे झुककर गाड़ी चला रहा था.