
पुलिस की जांच में पता चला है कि बुजुर्ग महिला भगवती को उनकी बहू जया सिंह ने सड़क पर छोड़ दिया था. जया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. महिला की बहू जया सिंह ने बताया- मेरे ससुर बृजलाल की पहले ही मौत हो चुकी है. मेरी सास को 3-4 महीने से कैंसर था. इस वजह से वो बीमार थीं.