
Bihar Elections: बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा पर दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत होने का आरोप लगा है. इस मामले में चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर 14 अगस्त तक जवाब मांगा है. यह विवाद तब सामने आया जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि सिन्हा का नाम लखीसराय और पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में दर्ज है. उन्होंने कहा कि सिन्हा के पास दो अलग-अलग EPIC नंबर हैं. लखीसराय के लिए IAF3939337 और बांकीपुर के लिए AFS0853341.