
Fatehpur Protest: यूपी के फतेहपुर जिले के रेडईया मोहल्ले में बीजेपी जिला अध्यक्ष समेत बजरंगदल और वीएचपी ने लगभग 200 साल पुराने मकबरे को ठाकुर जी का मंदिर बताकर 11 अगस्त को पूजा पाठ करने की चेतावनी दी है. हिंदू संगठन की चेतावनी के बाद से जिला प्रशासन ने मकबरे को बल्लियों के सहारे बैरिकेडिंग के सहारे किसी को भी वहां जानें की अनुमति नहीं दी. हालांकि, इसके बाद भी लोगों ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया है. इसके बाद यहां पर तनावपूर्ण हालात बन गए हैं. बड़ी तादाद में लोगों के इकट्ठा होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई.