
London Protest: बांग्लादेश, नेपाल और अब यूके, हालात एक जैसे नजर आ रहे हैं. सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में लोग उतरे और हिंसा हुई. मकसद, सरकार को बदलना. बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार को प्रदर्शनकारियों ने उखाड़ फेंका. नेपाल (Nepal Protest) में भी पिछले दिनों केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) की सरकार का तख्तापलट हो गया. अब लंदन (London Protest) की सड़कों पर प्रदर्शन हो रहा है. ये प्रदर्शनकारी सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं और सरकार बदलने की मांग कर रहे हैं. सेंट्रल लंदन में 13 सितंबर को ब्रिटेन के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग लंदन की सड़कों पर ‘यूनाइट द किंगडम’ रैली के लिए एकजुट हुए. इस दौरान हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.