
BMTC Bus Burning Video: बेंगलुरु के HAL में BMTC बस (KA 57 F 4568) में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। यह बस मैजेस्टिक से कडुगोडी जा रही थी, जिसमें 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। ड्राइवर ने धुआँ और आग देखते ही तुरंत सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और बस जलकर खाक हो गई