
Cough Syrup Death Case: मध्य प्रदेश जहां कफ सिरप से बच्चों की मौत बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है…NDTV लगातार इस खबर को कवर कर रहा है..उन परिवारों के पास पहुंच रहा है..जिसने कोल्ड्रिफ नाम के कफ सिरप की वजह से अपने बच्चों को खो दिया…इस बीच आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव छिंदवाड़ा पहुंचे..जहां दर्जनभर से ज्यादा बच्चों की मौत कफ सिरप की वजह से हुई…मोहन यादव ने अपने दौरे पर पीडितों से बात की…हर संभव मदद का भरोसा दिलाया..और कई अफसरों पर एक्शन भी लिया.