कस्टम्स अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि बैंकॉक से मुंबई आ रही फ्लाइट नंबर VZ 760 में एक यात्री संदिग्ध है. जांच के दौरान जब उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें से 1.964 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) बरामद हुआ.
हजारीबाग भूमि घोटाले मामले में चतरा में ACB की बड़ी कार्रवाई, DRDA निदेशक अलका कुमारी गिरफ्तार
कार्यालय कर्मियों को निदेशक की गिरफ्तारी की भनक करीब एक घंटे बाद लगी. इसके बाद विकास भवन के साथ-साथ पूरे महकमें में हड़कंप मच गया.