पलामू में वायरल हुए एक वीडियो के बाद पुलिस विभाग एक्शन मोड में आ गया है. पलामू की एसपी रेशमा रमेशन ने इस मामले का तत्काल संज्ञान लिया है. वहीं, डीआईजी (पलामू रेंज) किशोर कौशल के निर्देश पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इंस्पेक्टर को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. इंस्पेक्टर सोनू चौधरी को हुसैनाबाद थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है. कार्रवाई का आदेश संबंधित अधिकारियों को जारी कर दिया गया है.
SDPO की निगरानी में हाई-लेवल जांच
पूरे मामले की जांच अब तेज़ कर दी गई है. हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब की निगरानी में हाई-लेवल इनक्वायरी चल रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम जल्द ही इस वीडियो और इसमें दिख रहे घटनाक्रम से जुड़ी सभी परिस्थितियों की पड़ताल करेगी.
कड़ी कार्रवाई की पूरी संभावना
वीडियो में दिखी गतिविधियों को लेकर पुलिस विभाग बेहद सख्त रुख अपनाए हुए है. वर्दी की गरिमा, विभागीय अनुशासन और थाना परिसर के संभावित दुरुपयोग को देखते हुए यह जांच बेहद अहम मानी जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, यदि विभागीय जांच में इंस्पेक्टर की भूमिका दोषपूर्ण पाई जाती है, तो उनके खिलाफ निलंबन या अन्य कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.
