
बाबा रामदेव ने कहा, शूद्र का मतलब अछूत नहीं होता है. हम सबका डीएनए एक है. गुण कर्म के आधार पर भेदभाव ठीक नहीं है. पक्षपात पूर्ण बात करना ठीक नहीं है. हम सभी अंदर से एक ही ब्रह्माण हैं. मेरे अंदर भी सभी वर्ण हैं और इस वजह से भगवान की दुनिया में भेदभाव करना ठीक नहीं है.